व्यापारी नेताओं से मिले सपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष, व्यापारी हितों को लेकर की चर्चा
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। समाजवादी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व वाणिज्य कर सलाहकार, उप्र प्रदीप जायसवाल बुधवार को व्यापारी नेता मुकेश जायसवाल के आवास पर पहुंचे। इस दौरान जायसवाल क्लब के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर उन्होंने व्यापारी हितों पर चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौरान प्रभावित हुए व्यापारियों के हितों की रक्षा वर्तमान समय में प्रमुख मुद्दा है। जिस पर संगठन लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय पर व्यापारियों के व्यापार को पटरी पर लाने के लिए समाजवादी व्यापार प्रकोष्ठ लगातार प्रयत्नशील रहेगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से व्यापारी नेता व जायवाल युवा क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, सर्वेश पटेल, अविनाश जायसवाल, लोकेश जायसवाल, राहुल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।