केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, अब जूट के थैलों में होगी खाद्यान के सामानों की पैकेजिंग
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में गुरूवार को कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगाया गया। बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस वार्ता कर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जूट के बैग को बढ़ावा देने के लिए खाद्यान के सामान की जूट के बैग में पैकिंग की जाएगी। अब अनाज की पैकेजिंज जूट के थैलों में होंगे। इसके अलावा चीनी के बीस फीसदी पैकेट जूट के बनेंगे।
इसके साथ ही, केन्द्रीय कैबिनेट में बांधों की सुरक्षा और उसके मरम्मत के लिए योजना के दूसरे और तीसरे चरण को मंजूदी दी गई। देशभर के चयनित 736 बांधों पर इस परियोजना में करीब 10 हजार 211 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस योजना के तहत मौजूदा बांधों को नई तकनीक के आधार पर तैयार किया जाएगा। साथ ही, जो बांध काफी पुराने हो चुके हैं उनमें सुधार किया जाएगा।