झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी
भारत भूषण त्रिपाठी
इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के जरगो जलाशय के पास झाड़ियों में एक युवक का शव गुरुवार की शाम को शव मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन देखने से लग रहा है कि युवक की हत्या की गई है, पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि मृतक मनीष विश्वकर्मा उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र अमरनाथ विश्वकर्मा निवासी भगवती देवी का मूल निवासी है। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम कुछ लोग उसका शव बांध के किनारे स्थित झाड़ी में देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दिया।
जिस सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अहरौरा राजेश चौबे ने शव को वहां से निकलवा कर पुलिस चौकी इमिलिया चट्टी ले आए। घटना की छानबीन की जा रही है। मृतक के पिता की भगवती देई नहर के पास पान की दुकान है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त किया है।