जमीन विवाद में एक-दूसरे पर टूट पड़े आधा दर्जन लोग, धारदार हथियार से हमला कर किया लहूलुहान



अजय सिंह उर्फ राजू

दुल्लहपुर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के धमराव गांव में मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद में आधा दर्जन लोगों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

धमराव गांव निवासी रामबचन यादव तथा हरिकेश यादव के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद था। जिसमें मंगलवार को आधा दर्जन लोगों ने एक पक्ष संतोष यादव की मां मनिका देवी 55 वर्ष, पत्नी रामबचन यादव तथा बेटी सरिता देवी 27 वर्ष को धारदार हाशिए और लाठी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

दोनों पक्षों ने घटना की लिखित तहरीर थाने में दी हैं। पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया भेज दिया। जिसमें सरिता देवी की हालत गंभीर होने से सदर रेफर कर दिया गया। घायल महिला के भाई सन्तोष यादव ने नामजद तहरीर देकर बताया कि मां व बहन को घायल करने के बाद मंगलसूत्र, झुमका छीन ले गए। वहीं इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रही है। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है, जांच कर कारवाई की जायेगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार