होटल में सहकर्मी के साथ हुआ प्यार, शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर आठ वर्षों से करता रहा शारिरिक शोषण

 


शाहनवाज खान

गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर गांव निवासी युवक द्वारा शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मामले को लेकर पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर भी दी है। माधोपुरए सिगरा वाराणसी निवासिनी युवती ने रोते हुए बताया कि आरोपित युवक 8 वर्षों से हमारे साथ रिलेशनशिप में रहा और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहाए और अब शादी से इनकार कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर गांव निवासी एक युवक वाराणसी के अशोका ग्रांट होटल में कार्यरत था, जहां पर सिगरा निवासी एक युवती भी होटल में नौकरी करती थी। दोनों के बीच प्यार का परवान इस तरह चढ़ा कि दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। यह सिलसिला 8 वर्षों तक चलता रहा। 

बीच में युवती द्वारा जब शादी कर लेने की बात कही जाती तो वह बात टालता रहा। और शादी से जब इंकार कर दिया और लड़की को जान से मार देने की धमकी भी देने लगा। तब शनिवार को लड़की अपने परिजनों के साथ युवक के गांव गोपपुर धमक पड़ी और डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया। इसके बाद मामला गोपीगंज कोतवाली में पहुंच गया। जहां थाना दिवस पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने युवती को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।






Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो