चंदौली के इस थाने में शादीशुदा प्रेमिका की प्रेमी से कराई गई शादी, देखता रह गया पति



जनसंदेश न्यूज़ 

नियामताबाद/चंदौली। महिला थाने में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया जहां शादीशुदा प्रेमिका किसी दूसरे युवक से प्रेमकर बैठी और करीब 4 साल तक चले इस प्रेम प्रसंग को आज मंजिल तक पहुंचाने का काम महिला थानाध्यक्ष शशि सिंह ने किया। जी हां ये तस्वीरें अलीनगर के महिला थाना परिसर स्थित मंदिर की है। जहां 4 साल से चल रहे प्रेम प्रसंग को आज परवान चढ़ाया जा रहा है। हालांकि मौके पर मौजूद पति अर्धांगनी को चुपचाप दूसरे को होता देखता रहा गया। 

पुलिसकर्मियों व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में चल रही है यह शादी करीब 4 वर्षों से सामाजिक हक की मोहताज थी। जिसे आज पुलिस की मौजूदगी में सामाजिक हक दिला दिया गया। दरअसल मामला दुल्हीपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती से जुड़ा है। जिसका गोधना स्थित अपने ननिहाल में एक युवक से करीब 4 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच दोनों परिवारों में काफी अनबन भी हुई। लेकिन जैसे ही मामला महिला थाने पहुंचा। 

थानाध्यक्ष शशि सिंह ने मामले को सुलझा दिया और दोनों प्रेमी जोड़ों को मंदिर में भगवान के समक्ष एक कर दिया। इस विवाह के साक्षी बने तमाम पुलिसकर्मी व दोनों पक्षों के लोग वर वधु को आशीर्वाद देते नजर आए।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार