अधिशासी अधिकारी ने कार्यालय में लिपिक के साथ की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के सीतापुर नगर पालिका में कर्मचारियों ने ईओ पर मारपीट व अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान कर्मचारियों ने जबरदस्त हंगामा किया। आरोप है कि निर्माण लिपिक महेश गुप्त के साथ कार्यालय में ही ईओ गुरु प्रसाद पांडे ने मारपीट की।
पीड़ित के अनुसार वह सुबह फाइल लेकर अधिशासी अधिकारी कार्यालय में गया था। आरोप लगाया कि ईओ ने एक फाइल को लेकर पहले तो अपशब्द बोले और फिर मारपीट शुरू कर दी। निर्माण लिपिक का दावा है कि यह घटना सीसी कैमरे में भी कैद हो गई है।
घटना को लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है। नगर पालिका परिषद में हंगामा चल रहा है। निर्माण लिपिक का कहना है कि साथी कर्मचारियों से बातचीत के उपरांत ही वह इस घटना के संबंध में कोई निर्णय लेंगे। घटना के संबंध में ईओ से बात करने का प्रयास लेकिन, उनका फोन नहीं उठ रहा है।
निर्माण लिपिक को धक्का देते दिखे ईओ
घटना के बाद सीसी कैमरे की फुटेज भी सामने आ गई है। फुटेज में निर्माण लिपिक कुर्सी पर बैठकर बात करते दिखते हैं। इसके बाद अधिशासी अधिकारी अपनी कुर्सी से उठकर निर्माण लिपिक के पास जाते हैं। देखते ही देखते वह निर्माण लिपिक को पकड़कर बाहर की तरफ धक्का देने लगते हैं।
एसडीएम करेंगे जांच
प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय एडीएम विनय कुमार पाठक ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने एसडीएम सदर को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है। उनका कहना है कि कर्मचारी चाहें तो पुलिस को भी तहरीर दे सकते हैं।