बिजनौर में महिला डेस्क का शुभारंभ




 सतेंद्र चौधरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जहां मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ 17 अक्टूबर से किया गया है तो वही इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं और बच्चियों को जागरूक करने के लिए सभी थानों में व ग्रामीण इलाकों सहित सभी क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान बिजनौर प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है। इस डेस्क के माध्यम से जनपद में सभी पीड़ित महिलाओं को जहां सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। तो वही कोई भी समस्या होने पर इस  डेस्क के माध्यम से उस समस्या का निराकरण हेतु आला अधिकारी को तुरंत सूचना देकर समस्या का समाधान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पूरे प्रदेश के थानों में महिला डेस्क का ऑनलाइन उद्घाटन किया। साथ ही सभी जनपद के एसएसपी व महिलाओं से योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को संबोधित किया।जनपद बिजनौर के शहर थाना कोतवाली में एसएसपी डॉ धर्मवीर सिंह और डीएम रमाकांत पांडे की अगुवाई में शहर सदर विधायक सूची चौधरी ने 181 महिला पुलिस डेस्क का फीता काटकर इस योजना का शुभारंभ किया। महिला की सुरक्षा को लेकर जनपद के सभी थाने में 181 पुलिस महिला डेस्क का आज शुभारंभ किया गया है। बिजनौर जनपद के 22 थानों में इस डेस्क के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा संबंधी सभी शिकायतों को महिला अध्यक्ष द्वारा सुना जाएगा और उस समस्या का तुरंत निराकरण किया जाएगा। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जनपद बिजनौर के 22 थानों में आज महिला पुलिसकर्मी डेस्क का शुभारंभ किया गया। डीएम रमाकांत पांडे ने सरकार की इस लाभकारी योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि महिलाओ को सषक्त बनाने के लिए व महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए मुख्यमंत्री की अगुवाई में मिशन शक्ति योजना का 17 अक्टूबर से शुभारंभ किया गया था। इस कार्यक्रम को लेकर आज जनपद के सभी थानों में महिला डेस्क शुभारंभ किया गया है। महिलाओं व बच्चियों की समस्याओं को लेकर इस डेस्क का शुभारंभ किया गया है। महिलाओं को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी होने पर पीड़ित महिला थाने की महिला डेस्क 181 पर पहुंचकर अपनी समस्या को बता सकती है और त्वरित कार्रवाई करते हुए महिलाओं को न्याय दिलाने का काम इस डेस्क के माध्यम से किया जाएगा।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार