न्याय दिलाने के लिए दारोगा ने शारीरिक संबंध बनाने का दिया प्रस्ताव, ऑडियो वायरल हाेने के बाद हड़कंप
फिरोज वारसी
न्याय न मिलने पर लखनऊ विधानसभा के सामने पीड़ित महिला द्वारा आग लगाकर आत्महत्या करने वाला मामला अभी ठंडा भी न हुवा था कि यूपी के कन्नौज जिले में न्याय के लिए भटक रही एक महिला के साथ एक दरोगा का न्याय दिलाने के नाम पर उससे शारीरिक संबंध बनाने का ऑडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में दरोगा राजीव कुमार सिंह पीड़ित महिला के मुकदमे में कार्यवाही करने के नाम पर देर रात उससे बिस्तर पर सोने के लिए कह रहा है महिला के मना करने पर मुकदमे में लीपापोती करने की धमकी दे रहा है। मामला आलाधिकारियों के सामने आया तो अब जांच कराकर कार्यवाही की बात कही जा रही है पुलिस विभाग की फजियत बचाने के लिए रिकॉर्डिंग मीडिया तक न पहुचे इसको लेकर दरोगा द्वारा महिला से गंदी बात की रिकॉर्डिंग वाली चिप को अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला से ले लिए। लेकिन उससे पहले रिकॉर्डिंग मीडिया तक पहुँच गयी थी। पुलिस अधिकारियों से निराश हो चुकी पीड़िता ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा से न्याय की गुहार लगाई है।
मामला सौरिख थाना के कर्री गाव का है यहां पीड़िता पिंकी गरीबी की हालत में अपने पति व 3 बेटियों के साथ रहती है। पीड़िता के पास कच्चा मकान है उसने गाव के प्रधान संजय राठौर से प्रधानमंत्री आवास योजना से कालोनी की मांग की थी प्रधान ने पीड़िता से कालोनी दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये रिस्वत ले ली थी कई महीने गुजर जाने के बाद जब पीड़ित पिंकी को कालोनी नही मिली तो उसने अपने पैसे प्रधान से वापस मांगे। इस पर प्रधान नाराज हो गया उसने अपने आदमियों के साथ पिंकी को जमकर पीटा और उसके कपड़े फाड़कर उससे जमकर अश्लीलता की। पीड़ित पिंकी ने जब इसकी शिकायत सौरिख थाने में पुलिस अधिकारियों से की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई। उल्टा खड़नी चौकी इंचार्ज महिला से मामले में समझौता कराने का दबाव बनाने लगा, पीड़ित महिला को जब न्याय नही मिला तो उसने 7 अक्टूबर को सौरिख थाने में जाकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन वहां भी उसका मुकदमा नही लिखा। मामला मीडिया में आया तो पिंकी ने कैमरे के सामने रो रोकर अपना दर्द बताया और न्याय न मिलने पर थाने के बाहर आत्म हत्या करने की धमकी दी। खबर चलने के बाद सौरिख थाने की पुलिस हरकत में आई और आनन फानन में मुकदमा लिख दिया और जांच खड़नी चौकी इंचार्ज राजीव कुमार सिंह को दे दी। मुकदमे की विवेचना के दौरान दरोगा पीड़ित महिला से शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। आगे दरोगा ने क्या क्या कहा रिकॉर्डिंग में व पीड़िता की जुबानी सुनिये।