कोतवाल ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष को बोला चोर, भाजपा नेता ने भी कोतवाल को बोला घूसखोर, जमकर कहासुनी फिर चक्काजाम
जनसंदेश न्यूज़
प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में भाजपा नेता और थानेदार के बीच जमकर जुबानी जंग छिड़ गई। मामला इतना आगे बढ़ गया कि भाजपा नेता के समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे। दरअसल हुआ कुछ यूं था कि चालान काटने को लेकर भाजपा नेता और थानेदार के बीच जमकर बहस हुई है। थानेदार ने भाजयुमो नेता की कार का चालन काट दिया और तो और भाजपा नेता को चोर तक कह डाला तो वहीं भाजयुमो नेता ने थानेदार को घूंसखोर बताया।
पूरा मामला नगर कोतवाली के चौक घंटाघर के पास का है। जानकारी के मुताबिक भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता नो एंट्री जोन में गाड़ी लेकर जा रहे थे। इस बीच नगर कोतवाल प्रवीण कुशवाहा ने गाड़ी रुकवाकर उनसे कागजात मांगे। कागजात नहीं मिलने पर थानेदार ने भाजपा नेता की गाड़ी का 11 हजार चालान कर दिया। जिससे भाजपा नेता और समर्थक नाराज हो गये और सड़क जामकर जमकर हंगामा करने लगे।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष और कोतवाली के बीच तीखी झड़प हुई। कोतवाल ने भाजपा नेता को चोर तो भाजपा नेता ने कोतवाल को घूसखोर तक कह डाला। मामला ज्यादा बढ़ने के बाद किसी तरह से सीओ सिटी अभय पाण्डेय ने दोनों पक्ष को समझाकर शांत कराया।
इस संबंध में भाजपा नेता रवि गुप्ता ने कोतवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनोज सिंह की मौत की आख्या नहीं देने पर नगर कोतवाल को न्यायलय ने जमकर फटकार लगाई थी, जिसकी पैरवी मैं कर रहा हूं। इसी बात से खार खाये नगर कोतवाल ने पेपर रहते हुए भी उनकी गाड़ी का चालान कर दिया है।