ऋषभ के सोशल मीडिया के फितूर को कैसे उतारेगा राजीव?



डॉ. दिलीप सिंह

इंदौर। सोनी सब का तेरा यार हूं मैं एक और बेहद प्रासंगिक विषय को दिखाने के लिए बिलकुल तैयार है- यह विषय है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बनाने का फितूर। ऋषभ (अंश सिन्हा) का उसकी ऑनलाइन मौजूदगी के लिए जुनून बहुत ज्यादा बढ़ गया है जहां वो एक वायरल वीडियो बनाने के लिए अपनी जिंदगी को भी खतरे में डाल रहा है। यह शो एक मजेदार मोड़ लेने के लिए तैयार है क्योंकि अंश की परवाह करने वाले उसके पिता राजीव (सुदीप साहिर) एक अनोखा तरीका अपनाने की कोशिश करते हैं ताकि वो अपने बेटे को यह एहसास दिला सकेंकि असली ऑफलाइन कनेक्शन कितना महत्वपूर्ण है ।

दादा जी (राजेंद्र चावला) को खुश करने के लिए, ऋषभ और राजीव एक वीडियो बनाते हैं जहां राजीव दादा जी में बदल जाता है और ऋषभ राजीव का किरदार निभाता है- एक मजेदार वीडियो बनाने के लिए जोकि पुरानी यादों से भरपूर है। लेकिन वह वीडियो जो दादाजी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए बनाया गया था, वह गलती से, त्रिशला (निहारिका रॉय) के सोशल मीडिया पेज पर अपलोड हो जाता है। 

वह वीडियो जल्द ही वायरल हो जाता है जो ऋषभ को उसके स्कूल और सोसाइटी में लगभग सेलिब्रिटी बना देता है। इस नई लोकप्रियता के मिलने से बेहद खुश, ऋषभ अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दीवाना हो जाता है और वह दूसरा वायरल वीडियो बनाने की इच्छा जताता है। अपनी वर्चुअल दुनिया में प्रसिद्ध और लोगों द्वारा पसंद किए जाने के बाद, ऋषभ एक साहसी वीडियो बनाने का निर्णय लेता है जो उसकी जिंदगी को खतरे में डाल देता है। लोकप्रियता और लाइक्स के लिए अपने बेटे को इस तरह का कदम उठाते हुए देखकर हैरान, राजीव इस मामले को अपने हाथों में लेने का निर्णय लेता है और अपने बेटे को सबक सिखाने का फैसला करता है।

इस बार राजीव ने क्यों प्लानिंग बनाया है? क्या ऋषभ को यह एहसास होगा कि असली संबंध कितने महत्वपूर्ण होते हैं?

ऋषभ की भूमिका निभा रहे अंश सिन्हा ने कहा कि  मौजूदा कहानी वास्तव में बहुत ही प्रासंगिक है। इसके लिए शूटिंग करते हुए बहुत मजा आया। मैंने अपने रील लाइफ पिता राजीव का रूप धारण किया और पहली बार मूछें लगाईं। मैं ये कहना चाहूंगा, कि मूछों के साथ परफॉर्म करना वाकई में चुनौतीपूर्ण है। सुदीप ने भी मुझे सही लुक देने में मेरी मदद की और राजीव को परफेक्शन के साथ निभाने के लिए मुझे टिप्स दी। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे दर्शक इसका आनंद लेंगे। हालांकि बहुत सारे मजेदार सीक्वेंस चल रहे हैं, इस एपिसोड में आप यह भी देखेंगे कि ऋषभ अपनी ऑनलाइन मौजूदगी की इच्छा को पूरा करने के लिए कैसे उत्सुेक रहता है। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि वायरल वीडियो बनाने के लिए वह आखिर किस हद तक जाएगा। 

राजीव की भूमिका निभा रहे सुदीप साहिर ने कहा कि तेरा यार हूं मैं सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और हर किसी से जुड़े विषय को शो में शामिल करने के लिए बिलकुल तैयार है। इस बार का विषय है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की लोकप्रियता और कैसे लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं। हलके-फुल्के मनोरंजन के साथ इस विषय को कहानी में बहुत ही खूबसूरती से शामिल किया गया है। दर्शक एक बार फिर राजीव को उसके अनोखे प्लान के साथ देखेंगे जो उसके बेटे के वायरल वीडियो बनाने के फितूर को उतारेगा और उसे उसके परिवार के साथ वास्तविक कनेक्शन जोड़ने में उसकी मदद करेगा। यह हंसी और भावना से भरा हुआ एक बहुत ही खूबसूरत सन्देश है। तो यह जानने के लिए बनें रहें कि अपने बेटे के लिए इस बार राजीव कौन सा रास्तास अपनायेंगे?



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार