स्कूल में काम देने के बहाने बुलाकर प्रबंधक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
दीपक पांडेय
लालापुर/प्रयागराज। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक कॉलेज के प्रबंधक के ऊपर महिला ने काम देने के बहाने बुलाकर कालेज में दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए लालापुर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस महिला की शिकायत पर गंभीरता से जांच कर रही है।
गंगापार क्षेत्र की एक महिला का आरोप है कि उसे एक विद्यालय प्रबंधक ने अपने विद्यालय में काम करने के लिए बुलाया और काम देने के पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया। मामले की शिकायत पीड़िता ने लालापुर पुलिस से की तो पुलिस महिला की शिकायत की गहनता से जांच में जुट गई। उक्त घटना के बारे में एसओ लालापुर अमित कुमार राय ने जानकारी लेने पर बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पेशबंदी का लग रहा है। महिला ने जनपद के कई अन्य थानों में इस तरह के आरोप लगाकर लोगों को बदनाम करने की कोशिश की है। जिसकी जांच गहनता से की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद जिस तरह के आरोप सिद्ध होंगे उसी आधार से कार्रवाई की जाएगी।