श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो की मौत, दो दर्जन घायल, कोहराम

हादसास्थल दुरूह से राहत बचावक कार्य में प्रशासन को करनी पड़ी मशक्कत



शशिकांत चौबे

सोनभद्र। जिले के नक्सल प्रभावित कोना थाना क्षेत्र के अमिला धाम जाने वाले पहाड़ी मार्ग पर शुक्रवार की सुबह श्रद्घालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली पलटने के बाद दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां उपचार के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। घटनास्थल दुरूह इलाके में होने के चलते पुलिस-प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आई।

बताया गया कि शरद पूर्णिमा के मौके पर अमिला धाम पर पहाड़ी मार्ग से होकर ट्राली में बैठकर कई लोग जा रहे थे। सुबह रास्ता खराब होने की वजह से ट्राली पलट गई। इस दौरान कई श्रद्घालु गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। अस्पताल पहुंचने पर एक महिला को चिकित्सकों ने पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कूरांकला गांव निवासी शैल कुमारी 63 पत्नी प्रेम नारायण को मृत घोषित कर दिया,जबकि निर्मला 70 निवासी कूरा कला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 

घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में पारस, कल्पना, प्रबल सिंह, चीतू सिंह, विजय, शारदा देवी, रोहित रंजन व सोनिया देवी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजकर भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे में मारी गई महिलाओं के घर पर कोहराम मचा हुआ है। पुलिस शवों का पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार