फेसबुक पर प्यार, शादी कर पहुंचा घर तो भाइयों ने दुल्‍हन से किया दुष्कर्म, अब पति कर रहा जहर देकर मारने की कोशिश!

युवती ने तीनों भाइयों के खिलाफ किया दुष्कर्म का मुकदमा 



फैयाज मंसूरी

मऊआइमा/प्रयागराज। एक युवती का फेसबुक पर एक युवक से प्रेम हो गया। उससे युवक नाजायज सम्बंध बना लिया। गर्भवती होने पर युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो मन्दिर में युवक शादी कर लिया। घर लाया तो युवक के दो सगे भाइयों ने मौका देख कर गर्भवती युवती से दुराचार किया। 

युवती ने प्रेमी को उनके दोनों भाईयों की करतूतों को बताया तो कथित पति युवती को लेकर दिल्ली चला गया। जहां कथित पति जहर देकर मारने की असफल कोशिश की। शनिवार को युवती मऊआइमा थाने आयी और पुलिस को तहरीर दी और आप बीती बतायी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती को डाक्टरी चेकअप के लिए भेज दी। तथा आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के ग्राम दूधपनिया थाना बरही जिला हजारीबाग निवासनीय एक युवती से मऊआइमा कस्बा के मोहल्ला गंजियाबाजार निवासी एक युवक से फेसबुक पर प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। युवती का आरोप है कि बिना शादी के प्रेमी उससे अवैध सम्बंध बना लिया। जब वह डेढ माह की गर्भवती हो गई तो उससे शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रेमी प्रयागराज में स्थित एक मन्दिर में भगवान को साक्षी मान कर कथित शादी कर लिया और अपने घर मऊआइमा कस्बा के गंजियाबाजार ले कर आया तो पति तथा सकी मां तथा दो सगे भाइयों ने जबरियन गर्भपात कराने के लिए एक कमरे में कैद कर दिए तथा प्रेमी के दो बडे भाई मौका देख कर जबरियन दुराचार करने लगे। 

युवती का आरोप है कि वह किसी तरह कैद से निकल कर भागने लगी तो प्रेमी रोक लिया। तब वह अपने प्रेमी यानी कथित पति को उसके दोनों भाइयों की करतूतों को बतायी। तो तब उसे लेकर प्रेमी दिल्ली लेकर चला गया। युवती का आरोप है कि उसे दिल्ली के एक कमरे में कथित पति गर्भपात के लिए जहर देकर मऊआइमा भाग आया। वह किसी तरह बच गई। गर्भवती युवती शनिवार को मऊआइमा थाने आकर तहरीर दी और सारी दास्तान बयान की। 

पुलिस ने पति रोहित कुमार साहू ,पुत्र ओमप्रकाश तथा रोहित कुमार के बडे़ भाई मनीष कुमार साहू और सुमित कुमार साहू पर बलात्कार करने तथा रोहित की माता किरन देवी पर जबरियन गर्भपात कराने की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा पीडिता को महिला कांस्टेबल के साथ डाक्टरी चेकअप के भेज दिया गया है।

इंस्पेक्टर मऊआइमा राम केवल पटेल का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और पीडिता का न्यायालय में बयान कराया जाएगा। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार