चंदौली में जांच करने पहुंची खनन विभाग की टीम पर पथराव, एफआईआर दर्ज
जावेद अंसारी
सैयदराजा/चंदौली। थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में अवैध बालू भंडार की जांच करने पहुंचे खनन विभाग व पुलिस बल को पथराव व विरोध का सामना करना पड़ा। घटना के बाद खनन विभाग की टीम बैकफूट पर नजर आयी और थाने पहुंचकर अवैध बालू का भंडार करने वाले कन्हैया यादव व उसके परिवार के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि खान अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
खनन अधिकारी द्वारा दी गयी तहरीर में उल्लिखित किया गया कि शिकायतकर्ता प्रबल यादव की शिकायत पर विभागीय टीम सैयदराजा पुलिस बल के साथ मनराजपुर गांव स्थित कन्हैया यादव के आवास पर पहुंची और बालू के भंडारण संबंधित कागजात तलब किए। इसके बाद कन्हैया यादव व उसके परिवार के सदस्यों ने सरकारी जांच का विरोध किया। छत पर चढ़कर खनन विभाग व पुलिस बल पर पथराव करने लगे। मौके पर स्थिति बिगड़ता देख पुलिस और खनन विभाग की टीम मनराजपुर से वापस लौट आयी। इसके बाद सैयदराजा थाने में कन्हैया यादव समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। उक्त प्रकरण में समाचार दिए जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी।