चिकित्सक की लापरवाही और ऑक्सीजन की कमी से जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा
बृजराज
मऊ। थाना कोतवाली क्षेत्र के सहादतपुरा स्थित आशीष नर्सिंग होम में चिकित्सक की लापरहवाही और आक्सीजन की कमी से मौत हो गई। जच्चा-बच्चा की मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो वह अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरु कर दिया। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल ने मामले को काफी सुझलाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर अड़े रहे।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम जनपद के काझा खुर्द के निवासी मिथिलेश राय की पत्नी पूजा राय गर्भवती थीं, उनका इलाज आशीष नर्सिंग होम की डॉक्टर कुसुम वर्मा कर रही थीं। पूजा का ऑपरेशन होना था, इसलिए मिथिलेश पूजा को लेकर सुबह ही नर्सिंग होम पहुंच गए। डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए पांच बजे का समय दिया। कुछ और सगे सम्बन्धी भी पूजा को मिलने आये। मिथिलेश के अनुसार माहौल खुशनुमा था, सभी हंस बोल रहे थे। फिर पांच बजे के करीब पूजा को ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया, जहां से पंद्रह मिनट बाद उन्हें मृत घोषित कर स्टेªचर पर लिटा बहार कर दिया गया। मृतका के पति मिथिलेश का आरोप है कि पूजा की मृत्यु डॉक्टर की लापरवाही और ऑक्सीजन के सिलिंडर की कमी से हुई।
हार्ट अटैक के कारण जच्चा-बच्चा की गई जानः डा. कुसुम वर्मा
इस सम्बन्ध में डॉक्टर कुसुम वर्मा ने बताया कि पूजा को ऑपरेशन थिएटर ले जाते ही उसे उलझन होने लगी और अचानक हार्ट अटैक के कारण उसकी मृत्यु हो गई। उनके अनुसार हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। पूजा की मौत से हॉस्पिटल का माहौल बिगड़ता देख पुलिस को बुलाया गया। वहीं घरवालों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें बाहर रोक कर हॉस्पिटल कि मदद करते हुए पूजा कि रिपोर्ट्स को बदलवाया। पुलिस ने आनन-फानन में एम्बुलेंस मंगा लाश को वहां से हटाने कि कोशिश की तो परिवारजनों ने इसका विरोध किया। बाद में सीओ की मध्यस्ता से पूजा की लाश को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया।