यूपी में लगातार गरज रहा है बुलडोजर, आज एक और माफिया का दो मंजिला मकान ध्वस्त

अवैध धंधों से अर्जित संपत्ति पर योगी सरकार की टेढ़ी नजर



डॉ सुधाकर पांडेय

प्रयागराज। योगी सरकार का माफियाओं पर शिकंजा कसता ही जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को पीडीए का बुलडोजर धूमनगंज थाना क्षेत्र के  रमन पुरवा में माफिया बच्चा पासी के दो मंजिला मकान को ध्वस्त करने पहुंचा और देखते ही देखते पीडीए का बुलडोजर मकान को ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर पीडीए के अधिकारियों के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।

योगी सरकार का चाबुक माफिया अतीक अहमद, दिलीप मिश्रा और  माफिया शार्प शूटर राजेश यादव का मकान ध्वस्त करने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आपरेशन के तहत शनिवार को धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसरांय में हिस्ट्रीशीटर बच्चा पासी के मकान को ध्वस्त कर दिया।  विकास प्राधिकरण के अधिकारी शनिवार को सुबह करीब दस बजे बड़ी संख्या में पुलिस और फोर्स के साथ बच्चा पासी के धूमनगंज सुलेमसराय स्थित रम्मन का पुरवा मुहल्ले में पहुंचे। 

इससे मुहल्ले में अफरा तफरी मच गई। कुछ ही देर में अधिकारियों ने बच्चा पासी के आलीशान मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करना शुरू कर दिया। हिस्ट्रीशीटर बच्चा पासी के खिलाफ धूमनगंज थाना सहित शहर और कौशाम्बी के विभिन्न थानों में हत्या व धमकी, लूट, रंगदारी, फिरौती, अपहरण, जमीन पर कब्जे सहित विभिन्न धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। गत दिनों शासन की ओर से जारी माफिया और हिस्ट्रीशीटरों की सूची में बच्चा पासी का नाम भी शामिल था।





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार