कोचिंग जा रहे युवक की बाइक को मैजिक ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत से कोहराम, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

युवक की मौत से गुस्साएं परिजनों व ग्रामीणों ने किया सड़क जाम



इंद्रमणि पांडेय

लालगंज, मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के हलिया मार्ग पर तिलांव गांव के सामने बाइक और मैजिक की टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने में सफल रही। 

बुधवार की सुबह रजई गांव निवासी सुनील कुमार 18 वर्ष पुत्र मोतीलाल अपनी बाइक से तिलांव गांव कोचिंग पढ़ने जा रहा था।  वह तिलांव पहुंचा ही था कि हलिया से आ रही मैजिक ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मौत की खबर लगते घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर दिया। 

घटना और जाम की जानकारी होने पर कोतवाल हरिश्चंद्र सरोज और पुलिस क्षेत्राधिकारी भानु प्रकाश मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटवा दिया और शव को कब्जे में लेकर पीएम कार्रवाई में जुट गए। पुलिस ने मैजिक को पकड़कर अपनी कस्टडी में ले लिया।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार