कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने, संबित पात्रा ने किया स्वागत


 

नई दिल्ली । दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकारा खुशबू सुंदर ने सोमवार को कांग्रेस का पला छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। कांग्रेस ने उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटा दिया था। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि, तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष एल मुरूगन, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और राज्यसभा सदस्य जफर इस्लाम की मौजूदगी में उन्होंने यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

भाजपा नेताओं ने विश्वास जताया कि उनके आने से तमिलनाडु में पार्टी का विस्तार होगा। अगले साल वहां राज्य विधानसभा के चुनाव होने हैं।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार