अज्ञात वाहन ने मैजिक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
जनसंदेश न्यूज
पड़री/मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के उसरहवां गांव के सामने डीबीएल कम्पनी के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से मैजिक सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पड़री थाना क्षेत्र के उसरहवा के समीप डीबीएल कम्पनी के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से मैजिक सवार चालक जितेंद्र विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष पुत्र भगवानदास की मौत हो गई। जो कि चुनार थाना क्षेत्र के सरैया गांव का मूल निवासी है। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही करते हुये परिजनों को सूचित किया। परिजनों को घटना की जानकारी होते ही रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना को अंजाम देने वाली वाहन को चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।