आममगढ़ में पुलिस की मुठभेड़, दो ईनामियां सहित पांच अपराधियों को दबोचा, हथियार भी बरामद



जनसंदेश न्यूज
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जीयनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 25-25 हजार रूपये के दो ईनामियां शातिर अपराधी सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर, दो अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद तमंचा 303 बोर तथा चोरी की मोटर साईकिल बरामद की।


जीयनपुर पुलिस अपराधियों की तलाश में कस्बा जीयनपुर में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबीर ने सूचना दी कि थाना जीयनपुर के इनाम घोषित अपराधी सलीम व अब्बू तलहा अपने कुछ साथियों के साथ रजादेपुर चौराहा से अजमतगढ़ जाने वाली पक्की सड़क पर स्थित रजादेपुर हरिजन बस्ती मोड़ पर स्थित पुलिया पर मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान पर पहुंच गयी। पुलिस टीम को देखकर वहां मौजूद एक व्यक्ति ने जान मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर पांचों व्यक्तियांे को गिरफ्तार कर लिया। 


पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम सलीम पुत्र अकरम निवासी देवापार थाना जीयनपुर, विवेक सिंह उर्फ मिन्टू पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी हुसेपुर थाना महाराजगंज, अब्बू तलहा पुत्र फैसल निवासी बिलरियागंज देहात थाना बिलरियागंज, अभिषेक राय पुत्र कमलेश राय निवासी टड़वा श्रीराम थाना उरूवा बाजार जनपद गोरखपुर व अफजाल अहमद उर्फ सोनू पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी आसिफगंज तकिया थाना कोतवाली आजमगढ़ बताया। 


जामा तलाशी में अभियुक्तों के पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, 2 अदद तमंचा देशी 315 बोर, दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद तमंचा 303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर तथा 2 अदद मोटर साइकिल बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त सलिम व अब्बू तलहा ने बताया कि हम दोनो थाना जीयनपुर में पूर्व में भी वारदात कर चुके हैं। दोनो पर 25-25 हजार का पुरस्कार भी घोषित है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में चालान कर सभी को जेल भेज दिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार