शाहजहांपुर में 7 साल की लड़की के साथ हैवानियत
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में थाना खुदागंज क्षेत्र के गांव में एक 7 वर्षीय लड़की के साथ दरिंदगी करने का प्रयास किया गया है आपको बता दें राजपाल प्रजापति की पुत्री अपने घर से महज 500 मीटर की दूरी पर खेत पर शीला बीनने गई थी इसी दौरान खेत में बैठे आरोपी युवक अमित पुत्र सत्यपाल जो गांव का ही निवासी है जिसने पहले लड़की को गन्ना खिलाने के बहाने बुलाया परंतु लड़की ने गन्ना खाने को मना कर दिया तभी आरोपी युवक ने लड़की को पकड़ कर जबरन खेत में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया शोर-शराबा करने पर लड़की को शांत कराने के लिए आरोपी युवक ने उसके मुंह में गन्ना ठुस दिया तथा उसके गुप्तांग को भी गन्ने से क्षतिग्रस्त किया गया जिससे उसकी हालत लहूलुहान हो गई चीक पुकार सुनकर पड़ोस के खेत में उसकी बहन धान का सिला बीन रही थी जो कि मौके पर जा पहुंची और चहल पहल होते होते देख लड़की की मां भी खेत की ओर दौड़ पड़ी जिससे आरोपी युवक गन्ने की झाड़ी का फायदा उठाकर फरार हो गया।
लड़की ने अपनी सारी आपबीती अपनी मां को रोते हुए बतलाई और वही अपनी मां को दवा दिलाने हेतु खुदागंज आए रामपाल प्रजापति जब गांव की ओर जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में उनकी पत्नी तथा पुत्री मिली जिन्होंने सारी घटनाक्रम की जानकारी अपने पति को दी तत्काल पीड़िता का पिता थाना खुदागंज पहुंचा उसने सारी आपबीती थानाध्यक्ष खुदागंज तो बताइ तत्काल थानाध्यक्ष खुदागंज बकार अहमद खान महज 30 मिनट के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया पकड़ा गया आरोपी युवक नाबालिग बताया जा रहा है जिस पर धारा 376 पास्को 3/4 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।