बिजनौर जिला अस्पताल में जन्म देने वाली 7 नवजात बालिकाओं की माताओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
सतेंद्र सिंह
बिजनौर जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने जिला अस्पताल मे गत रात्रि में जन्म देने वाली 07 नवजात बच्चियों एवं उनकी माताओं को खिलोने, फल, बिस्कुट, बेबी पाउडर, मच्छरदानी आदि भेंट करते हुए कहा
कि वर्तमान समय में बेटी किसी भी स्तर पर और क्षेत्र में बेटे से पीछे नहीं, माता-पिता बेटियों को भी शिक्षा प्रशिक्षा के लिए लड़कों के समान अवसर उपलब्ध कराएं ताकि वे भी पूरे उत्साह और आत्म विश्वास के साथ अपनी प्रतिभाओं से समाज और देश के विकास में अपनी भूमिका अदा कर सके इस दौरान जन्म प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। इस अवसर उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, महिला अस्पताल डा0 प्रभा रानी, जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय यादव के अलावा जिला चिकित्सालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे