बाल-बाल बचे मनोज तिवारी, तकनीकी खराबी के बाद 40 मिनट हवा में मंडराता रहा हेलीकाफ्टर
जनसंदेश न्यूज़
बिहार। भाजपा नेता और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी गुरूवार को बाल-बाल बच गये। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए जा रहे भाजपा सांसद मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर में अचानक से तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल से वैरी हाई फ्रिक्वेंशी सम्पर्क टूट गया। पायलट बेतिया जाने की बजाय हेलीकॉप्टर को वापस ले लिया। जहां जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ऊपर करीब 40 मिनट तक हेलीकॉप्टर हवा में मंडराता रहा।
मिली जानकारी के अनुसार चुनावी जनसभा के लिए पश्चिमी चम्पारण के बेतिया जा रहे भाजपा सांसद मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर ने पटना एयरपोर्ट से 10.10 बजे उड़ान भरी थी। लेकिन रास्ते में ही एयरपोर्ट में तकनीकी खराबी आ गई। रेडियो से उसका सम्पर्क टूट गया। पायलट ने पटना एयरपोर्ट के एटीसी से सम्पर्क की कोशिश की लेकिन वहां सम्पर्क नहीं पाया।
पायलट ने एटीसी से सम्पर्क करने की कोशिश लगातार जारी रखा। अंततः बड़ी मुश्किल से पटना एयरपोर्ट पर हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलीकाप्टर को भाजपा ने किराए पर लिया है। इसमें मनोज तिवारी, दिल्ली भाजपा के एक कार्यकर्ता नीलकंठ बख्शी के साथ थे। दोनों बाल-बाल बच गए।
बाद में पटना एयरपोर्ट, टर्मिनल बिल्डिंग के लाउंज से सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो में नीलकंठ बख्शी ने बताया कि हेलीकाप्टर का सम्पर्क पूरी तरह से फेल हो गया था। 40 मिनट तक हम बिना किसी सम्पर्क के हवा में थे। एयरपोर्ट पर हमारे आसपास लाइट्स दिख रही थीं। हमारे हेलीकाप्टर की प्राथमिकता के आधार पर वहां इमरजेंसी लैडिंग कराई गई।