पीलीभीत में रोडवेज बस पिकअप में टक्कर, नौ लोगों की मौत, 32 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता की घोषणा की

 


पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में एन एच 730 पर शनिवार तड़के बस और पिकप की हुई भीषण टक्कर में नौ  लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 32 अन्य घायल हो गये। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के आश्रितों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। 

पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने यहांं बताया कि पीलीभीत डिपो की रोडवेज बस सवारियों को लेकर लखनऊ से पीलीभीत आ रही थी। पूरनपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे 730 के सोहरामऊ बॉर्डर के पास तेज रफ्तार बस सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने टकरा गयी। बस और पिकअप दोनों खेत में जा पलटे। बस पलटने से कई सवारियां दब गईं।  वहीं पिकअप में भी सवार लोगों को चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस चालक समेत नौ लोगों की मौत गयी जबकि 32 अन्य घायल हो गये। घायलों में सात से अधिक लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। रोडबेज बस में कई सवारिया टनकपुर मां पूर्णागिरी के दर्शन को जा रही थी। हालांकि दोनों वाहनों में ज्यादातर सवारी पीलीभीत, लखनऊ, बहराइच और आसपास के जिलों के लोग हैं। घटना की वजह पिकअप चालक  को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। हालांकि जांच के बाद ही हादसे की सही वजह सामने आ पायेगी। श्री प्रकाश ने बताया कि मृतको में बस का चालक शकील(28), पीलीभीत, गयादीन (45), बहराइच, कलावती(40) लखनऊ, मोहन बदादुर (45) महानगर लखनऊ, दीपा विश्वास (50) विजयनगर लखनऊ तथा श्याम (12) लखनऊ के निवासी है। बाकी तीन मृतकों की शिनाख्त नही हो पायी है



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार