प्रो. शशि कांत मिश्रा को प्रतिष्ठित भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी टीचर्स अवॉर्ड 2020
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान स्थित गणित विभाग के प्रो. शशि कांत मिश्रा को प्रतिष्ठित भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी टीचर्स अवॉर्ड 2020 के लिए चुना गया है।
आपको बता दें कि यह पुरस्कार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में करियर चुनने के लिए छात्रों को प्रेरित करने वाले शिक्षकों के योगदान एवं प्रयासों को सम्मानित करने के उद्देश्य से दिया जाता है। उच्च स्तर की शिक्षा में प्रो. मिश्रा के योगदान को सराहते हुए उन्हे इस पुरस्कार के सम्मानित किया गया है। पुरस्कार के तहत प्रमाण पत्र, 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार एवं 20,000 रुपये की पुस्तक अनुदान राशि दी जाती है।