अनुप्रिया पटेल ने वेब सीरिज मिर्जापुर-2 को लेकर पीएम व सीएम से की जांच की मांग, लगाये येे गंभीर आरोप
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। बहुप्रशिक्षित बेव सीरिज मिर्जापुर का दूसरे सीजन का इंतजार खत्म हो गया। अमेजन प्राइट टाइम पर इसके रिलीज होते ही देखने वाले टूट पड़े। कुछ ही घंटे में इस वेब सीरिज ने रिकार्ड बना दिया। लेकिन अब मिर्जापुर वालों की मुश्किलें बढ़नी वाली हैंं। अपना दल (एस) प्रमुख व मीर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने वेब सीरिज पर मिर्जापुर के लोगों को बदनाम करने व जातीय वैमनस्यता फैलाने का आरोप लगाकर पीएम और सीएम से शिकायत की है। साथ ही इसकी जांच की मांग की है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ को टैग किया है। सांसद अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिर्जापुर-2 वेब सीरीज के संबंध में जांच की मांग की है।
ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पीएम और सीएम के नेतृत्व में मिर्जापुर विकासरत है। यह समरसता का केंद्र है। मिर्जापुर नामक वेब सीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है। मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते इन्होंने मांग की है कि इसकी जांच होनी चाहिए और इस सीरियल को तत्काल प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।