16वीं संतान को जन्म देने के बाद मां की मौत, कुछ ही घंटे में.....
जन्म लेने के कुछ ही घंटे बाद बेटे-मां दोनों की हो गई मौत
जनसंदेश न्यूज़
मध्यप्रदेश। सूबे के दमोह जिले में एक दुखक घटना सामने आई। जहां एक महिला व उसके नवजात बेटे की मौत हो गई। महिला सोलहवीं बार गर्भवती हुई थी। जन्म के कुछ ही घंटों के बाद दोनों ने दम तोड़ दिया।
स्थानीय आशा कार्यकर्ता कल्लो बाई विश्वकर्मा ने बताया कि पाड़ाझिर निवासी 46 वर्षीय सुखरानी अहिरवार ने शनिवार को अपने 16वें बच्चे को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा के दौरान गंभीर हालत के चलते परिजन उसे और उसके नवजात बच्चे को लेकर तत्काल हटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही मां-बेटा दोनों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि महिला सोलहवीं बार मां बनी थी।
उसकी पहले की 15 संतानों में से मात्र 4 लड़के और 4 लड़कियां जीवित हैं, जबकि सात बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है।