सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, 15 लाख की दवा सीज, हड़कंप



शशिकांत चौबे

सोनभद्र। आईजीआरएस पोर्टल के मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत के निस्तारण के क्रम में उप जिलाधिकारी ओबरा के निर्देशन में औषधि निरीक्षक ने बुधवार को करगरा मोड़ चोपन में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर बरामद औषधिओं को ड्रग एक्ट के तहत सीज कर दिया। इस कार्रवाई से फर्जी तरीके से मेडिकल स्टोर संचालित करने वालों में हड़कंप मच गया। तमाम औषधि विक्रेता अपनी-अपनी दुकाने बंद कर फरार हो गए।  

बताया गया कि किसी व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर करगरा मोड़ चोपन में मनीष मेडिकल स्टोर प्रो. रनजीत सिंह उर्फ अजय सिंह अवैध रूप से संचालित करने की शिकायत किया था। एसडीएम ओबरा के निर्देश पर औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही की तो दुकान में भारी मात्रा में औषधियां बरामद हुई। औषिधिओं को ड्रग एक्ट के अनुसार सीज कर दिया। 

सीज की गई दवाओं का अनुमानित मूल्य 15 लाख रुपए बताया गया है। मौके से ही दो संदिग्ध औषधियों के नमूने संग्रहित कर राजकीय जन विश्लेषक लखनऊ को परीक्षण हेतु भेजा गया। विवेचना के उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी। उक्त प्रतिष्ठान में भारी मात्रा में नशीली दवाएं प्राप्त हुई जिसको जब्त कर लिया गया है। औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया कि आगे भी अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्यवाही की जाएगी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार