थाने में प्रेमी जोड़े की शादी पड़ी महंगी, महिला थानाध्यक्ष, दुल्हा-दुल्हन समेत 15 लोगों से वसूला गया जुर्माना



जनसंदेश न्यूज़

चंदौली। जनपद के लिए अलीनगर थाना परिसर के मंदिर में महिला थानाध्यक्ष को प्रेमी जोड़े की शादी कराना महंगा पड़ गया। शादी के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन ना करने कारण अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने महिला थानाध्यक्ष, प्रेमी जोड़े सहित 15 लोगों से जुर्माना वसूला।  जुर्माने में महिला थानाध्यक्ष से पांच सौ रुपये तथा दुल्हा-दुल्हन से 1000 हजार का जुर्माना वसूला गया। 

ज्ञातव्य हो कि बुधवार को दुल्हीपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती का गोधना स्थित अपने ननिहाल में एक युवक से करीब 4 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच दोनों परिवारों में काफी अनबन भी हुई। मामला थाने पहुंचा तो थानाध्यक्ष शशि सिंह ने मामले को सुलझा दिया और दोनों परिवारों की सहमति के बाद दोनों की शादी थाने के मंदिर में सम्पन्न कराई। हालांकि इस दौरान वें कोविड प्रोटाकॉल का उलंघन कर बैठी। जिसके लिए थाना प्रभारी संतोष सिंह शादी में शामिल 13 लोगों सहित महिला थानाध्यक्ष व दुल्हा-दुल्हन का चालान कर जुर्माना वसूला। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार