यह पांच और 10 सिक्का का बनायेगा आपको लखपति! पुराने सिक्के इकठ्ठा करने का है शौक तो यह है सुनहरा मौका



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। पांच और 10 के सिक्के आपको मालामाल बना सकते है। जी हां....आपने बिल्कुल सही सुना। अगर आपको पुराने सिक्के इकठ्ठा करने का शौक है तो कोरोना संकट के इस दौर में आप लखपति बन सकते है। पांच और दस के ऐसे सिक्के जिसपर माता वैष्णो देवी की तस्वीरें छपी वें आपको मालामाल कर सकती है। 

इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं हैं। आपके पास सिर्फ 5 और 10 रुपए के ऐसे सिक्के होने चाहिए, जिसपर माता वैष्णो देवी के फोटो लगी हो। इस एंटीक सिक्के की फोटो की वेबसाइट पर डालना होगा, जिसके बाद में लोग आपके सिक्के के लिए पैसों की बोली लगाएंगे और आप जिसको चाहे ये सिक्का बेचकर लाखों कमा सकते हैं।

कौन सा सिक्का बनाएगा लखपति?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियामार्ट की वेबसाइट पर पुराने सिक्कों और नोटों की नीलामी हो रही है। इसके लिए आपको 10 या 5 रुपए का वह सिक्का चाहिए, जिस पर वैष्णों माता का फोटो बना हो। पैसा कमाने का जरिया इन दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी ट्रेंड कर रहा है। अगर आपके पास माता वैष्णो देवी के 5 और 10 के सिक्के हैं तो आप इनको बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

बता दें इन सिक्कों को साल 2002 में जारी किया गया था। माता रानी की तस्वीर होने के कारण लोग इन सिक्कों को काफी लकी मान रहे हैं। हिंदू धर्म में माता वैष्णो देवी की पूजा की जाती है। इसलिए, लोग इस तरह के सिक्कों के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं।

कितने रुपए कमा सकते हैं?

इन सिक्कों को ऑक्शन में बेचकर आप 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इन सिक्कों की बोली के दौरान मोलभाव भी कर सकते हैं। इंडियामार्ट पर इन नोटों को घर बैठे अच्छी कीमत पर बेचा जा सकता है। इन भी प्लेटफॉर्म्स पर इस नोट की शानदार कीमत मिलेगी। इन कंपनी की साइट पर जाकर आप ये नोट सेल कर सकते हैं। इसके बदले में आपको लाखों रुपये मिल सकते हैं।





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार