10वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस विभाग में 4000 हजार भर्तियां, कर लें पूरी तैयारी
जनसंदेश न्यूज़
मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस के कारण निराशा के दौर में युवाओं के लिए एक खुशखबरी आई है। 10वीं और 12वीं पास कर चुके सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक बड़ा मौका है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने अपने यहां पर 4000 कांस्टेबल के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
जिसमें रेडियो कांस्टेबल और जीडी कांस्टेबल के खाली पड़े पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया है। यह उन उम्मीदवारों के लिए राहतभरी खबर है, जो मध्यप्रदेश पुलिस फोर्स में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in या sarkariresult.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां पर आप 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जानें किस पद पर कितनी वैकेंसी
जीडी कांस्टेबल: 3862
रेडियो कांस्टेबल: 138
जानें शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
यह होगी परीक्षा की तिथि
परीक्षा तिथि मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार 6 मार्च से प्रारंभ की जाएगी। एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा अभी जारी नहीं किया गया है।
आयु सीमा
18 से 33 साल तक के युवक/युवतियां इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। वहीं महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष है।