युवक को बंधक बनाकर सिगरेट से दागा गुप्तांग, लव मैरिज शादी करने पर युवती ने परिजनों ने दी सजा
युवती के परिजनों से चंगुल से छूटकर युवक ने पुलिस से की शिकायत
पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही मामले की जांच
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। प्रेम के बाद गैर बिरादरी में विवाह करने की इस प्रकार सजा मिलेगी प्रेमी से पति बने शुभम ने कभी सोचा भी नहीं था। चार सितम्बर से लापता युवक बुधवार को देहात कोतवाली पहुंचा और प्रेमिका के परिजनों पर बंधक बनाकर सिगरेट से दागने का आरोप लगाया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। एसपी सिटी संजय वर्मा का कहना हैं कि मामला संज्ञान में आया है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
देहात कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले शुभम जायसवाल का आरोप है कि उसे बंधक बनाकर प्रेमिका के परिजनों ने मारने पीटने के साथ ही सिगरेट से दाग कर प्रताड़ित किया गया है। थाने में आए पीड़ित की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। तहरीर मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की संभावना है। इसके पूर्व पुलिस आरोप की सत्यता की जांच में जुटी हैं।
प्रेमी से पति बने शुभम ने बताया कि घर के पास में रहने वाली लड़की को जब इंटर में पढ़ती थी तब से लगाव हैं। वह मेरे घर भी आती थी। लड़की के कहने पर वह उसके इंगेजमेंट के पहले ही साथ में प्रयागराज चला गया था। वहीं पर हम लोगों ने आर्य समाज की विधि से विवाह किया। बहन के यहां छतीसगढ़ जाने के पहले अपने घर आया था। प्रेमिका के परिजनों ने बंधक बना कर प्रताड़ित किया। सिगरेट से हाथ पैर के साथ ही गुप्तांग पर भी दागा गया है। पीड़ित के पिता ने बताया कि उनका बेटा 4 सितम्बर की शाम से लापता था उसने नैनी में जाकर लव मैरिज किया है। मेरे बेटे को प्रताड़ित करने के लिए सिगरेट से दागा गया है।