ट्रेलर सहित बीस लाख की सरिया लूटकांड का खुलासा, ईनामियां संग सात गिरफ्तार, बम, हथियार व लूट का माल बरामद

एसओजी टीम व उतरांव पुलिस ने छापा मारकर नैनी के एक गोदाम से किया बरामद


तलाशी में 4 देशी बम, दो तमंचा, 4 कारतूस व घटना में शामिल टाटा सफारी बरामद

जनसंदेश न्यूज़
उतरांव/प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के जलालपुर हाईवे पर ट्रेलर सहित बीस लाख की सरिया लूटकांड का खुलासा हो गया। लूटकांड के सात लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया हैं। 20 अगस्त को ट्रेलर पर 31 टन सरिया लादकर चालक जैसे ही जलालपुर हाईवे पर एक ढाबे के पास पहुंचा था तभी वाहन पर सवार बदमाशों ने चालक सहित सरिया लदा ट्रक को लूट लिया। बाद में चालक को रायबरेली रास्ते में बेहोशी हालत में फेंक दिया। पुलिस ने लूटकांड का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। 


थानाध्यक्ष चन्द भूषण मौर्य व एसओजी टीम ने बड़ी चालाकी से लूटेरों के गिरेबान में हाथ डाल जहां सात लूटेरों को नैनी स्थित सोनू फैब्रिकेटर गोदाम से धर दबोचा। वहीं उनके निशानदेही पर नैनी प्रयागराज से सरिया से भरी ट्रेलर को बरामद कर सनसनी खेज लूटकांड का खुलासा किया। पुलिस ने जांच के दौरान अभियुक्तों के पास से घटना में शामिल टाटा सफारी, 4 देसी बम, दो तमंचा, चार  कारतूस भी बरामद किए। 


गिरफ्तार अभियुक्त गण इस्तियाक उर्फ नन्हे पुत्र अब्दुल समद निवासी याहिया पुर थाना कंधई प्रतापगढ़, मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद रफी निवासी कंधई प्रतापगढ़, रोमी उर्फ इरफान पुत्र रियाज अहमद दरियाबाद थाना अतरसुइया, हिमांशु जायसवाल पुत्र दिनेश जायसवाल निवासी सेमरा थाना घूरपुर, मनजीत सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह पटेल निवासी हिनौता थाना करछना, अखिलेश कुमार पटेल पुत्र तेज बहादुर पटेल निवासी सिरसा थाना मेजा व मोहम्मद आफताब पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी चक भटाही थाना नैनी को पुलिस ने बहुत ही चालाकी के साथ गिरफ्तार कर लिया। 


पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ गाड़ी लूट व चोरी के उड़ीसा इंदौर समेत सूरत में मुकदमा दर्ज है, जो जेल भी जा चुके है। वही पुलिस ने बताया कि इनके द्वारा सिर्फ अकेले ट्रक ले जा रहे ड्राइवर को निशाना बनाया जाता है। ड्राइवर को बंधक बनाकर माल को ठिकाने लगाने के बाद ही उसको छोड़ देते हैं। 


गिरफ्तारी टीम में मुख्य रूप से थाना अध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य, उप निरीक्षक अमरनाथ सिंह, सिपाही शिव बचन यादव, प्रहलाद राम, अर्जुन सिंह, संजीत सिंह व एसओजी टीम में प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, विनोद दुबे, इंद्र प्रताप सिंह, नवीन कुमार राय, सत्येंद्र प्रधान, राजकुमार राय, धनंजय राय, अभय कुमार, विनय कुमार व अभिषेक मिश्रा आदि ने बहुत ही चालाकी के साथ अपराधियों को पकड़ कर जेल की हवा खिला दी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार