टीएमसी सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे पर किया कमेंट, लोकसभा में मचा हंगामा


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच आयोजित संसद सत्र के पहले ही दिन भारी हंगामा हुआ। हंगामे का कारण तृणमूल कांग्रेस (TMC) का एक विवादित टिप्पणी रहा। हंगामे के बीच भाजपा (BJP) सांसद व संसदीय कार्य मंत्री ने इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए तृणमूल सांसद से बिना शर्त माफी मांगने की मांग रखी। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने सौगत रॉय की टिप्पणी को संसद की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया। 
दरअसल संसद सत्र के पहले दिन आयोजित चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद सौगत रॉय (Saugata Roy) ने लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के पहनावे को लेकर टिप्पणी कर दी, जिस पर सत्ता पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने कहा, ‘एक वरिष्ठ सदस्य होते हुए व्यक्तिगत पहनावे पर कॉमेंट करना, वह क्या बात कर रहे हैं? उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। यह महिलाओं का अपमान है।’ इस दौरान स्पीक ओम बिरला ने कहा कि उनकी टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाए। 
इस दौरान टीएमसी सांसद को अपनी गलती का अहसास नहीं हुआ और वह बार-बार पूछते रहे कि आखिर उन्होंने क्या गलत कह दिया है? इसमें क्या गलत है? पश्चिम बंगाल के दमदम से सांसद सौगत रॉय मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे हैं। वह सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार