स्कूटी सवार मां-बेटी को ओवरटेक कर बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोली, मां की मौत, घटना के बाद पूरे शहर की नाकाबंदी
जनसंदेश न्यूज़
गोरखपुर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर इलाके में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात के बाद हड़कंप मच गया। जहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूटी से जा रही मां-बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। वारदात के बाद बदमाश भाग निकले। वहीं आनन-फानन में मां-बेटी को नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां मां की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल बेटी का इलाज चल रहा है।
सूचना के मुताबिक बशारतपुर क्रिश्चयन कालोनी निवासी डेविना मेजर (43) का मायका उसकी कालोनी में थोड़ी दूरी पर है। रविवार की दोपहर वें अपनी 18 वर्षीय बेटी डेल्फिना के साथ स्कूटी से अपने मायके जा रहीं थीं। अभी वें राजीवनगर के आशियाना मोड़ पर पहुंची थीं कि इसी बीच एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बदमाश हेलमेट पहने हुए थे। बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने बंदूक निकालकर डेविना को लक्ष्य का फायर झोंक दिया। जिससे स्कूटी पर पीछे बैठी डेविना घायल हो गई और स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और वें सड़क पर गिर पड़ीं। जिसके बाद बदमाशों ने दोनों मां-बेटी को लक्ष्य कर एक के एक पांच गोलियां चलाई। जिसके बाद दोनों जिधर से आये थे, उधर ही भाग निकले। इस दौरान वें दहशत फैलाने के लिए वें हवाई फायरिंग भी करते जा रहे थे।
लोगों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर ही पास ही स्थित पिकेट पर मौजूद पुलिसवाले भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आनन-फानन में मां-बेटी को मेडिकल कालेज पहुंचाया। मेडिकल कालेज में डॉक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना लगते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। पुलिस ने वारदात के तुरंत बाद शहर की नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। हालांकि की अभी तक घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है।