श्रद्धालुओं से भरी कार बहराइच में बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, चार की मौत
सिद्धार्थनगर। हरिद्वार से सिद्धार्थनगर आ रहे श्रद्धालुओ से भरी कार बहराइच में बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, चार की मौत छ:लोगो की हालत गंभीर। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जनपद से हरिद्वार कर से करीब दस लोग गए थे। वापसी में वे एक स्थान पर भोजन करने के बाद सिद्धार्थनगर जनपद के लिए निकल पड़े। जानकारों के मुताबिक ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। बहराइच के करीब हुए इस सड़क हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। दो की हालत चिंताजनक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
उक्त लोग यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के पुरानी नौगढ और तेतरा बाजार के है।मृतकों में- अनीता देवी उम्र 42 वर्ष 2-निशा उम्र 7 वर्ष 3- मिश्रावती उम्र 44 वर्ष 4- रीता देवी उम्र 40 वर्ष। जबकि घायलो में 1- विकास उम्र 32 वर्ष 2- अंकित उम्र 17 वर्ष 3- संगीता उम्र 23 वर्ष 4- विशाल उम्र 15 वर्ष 5- सच्चिदानंद पाठक 6- दिलीप कुमार उम्र 24 वर्ष है, इस घटना की खबर सुनते ही उनके घरों में कोहराम मच गया।