सीएम योगी ने मुख्तार पर कसा शिकंजा: पत्नी सहित दो सालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ का बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसता जा रहा है। यूपी सरकार प्रतिदिन उनके समर्थकों सहित परिवार द्वारा अवैध रूप से हथियाए जमीन व अन्य कार्यो को पर कार्रवाई करने के साथ संगीन धाराओं में निरूद्ध करने में लगी है। इसी के तहत जिला प्रशासन ने शनिवार को उनकी पत्नी और दोनों साले पर गैंगस्टर की कार्रवाई किया है। प्रशासन की इस एक्शन से उनके समर्थको में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी और साले सैयदबाड़ा निवासी सरजिल रजा तथा अनवर सहजाद पर संगठित अपराध में लिप्त होने के आरोप में गैंगस्टर के तहत की कार्रवाई किया गया है। इन सभी लोगों पर शहर कोतवाली क्षेत्र के छावनी लाइन में प्रशासन की तरफ से कुर्क भूखंड पर अवैध कब्जा किया गया था। इसके अलावा बवेड़ी में भूखंड कब्जा पाया गया था।
वहीं विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा पर 2016 में सैदपुर में सरकारी धन के गबन का भी मामला दर्ज था। विधायक के सालों पर ठेकेदारी के कार्य में फर्जी दस्तावेज लगाने का मामला सदर कोतवाली में दर्ज हुआ था। पुलिस प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से विधायक के समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है।