सयुस ने की प्रदेश सरकार से हाथरस पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग
देवरिया। बुधवार को समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने शहर के पोस्टमार्टम चौराहे स्थित आजाद चौक पर हाथरस की पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडी जलाया व स्लोगन लिखा तख्तियां लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान वक्ताओं ने हाथरस की दिल दलित बेटी के साथ हुए बर्बरता व हत्या की निंदा की तथा प्रदेश सरकार से दोषियों को सजा देने की मांग की। इस दौरान सपा नेता विजय रावत, दीनानाथ चौधरी, सयुस जिला अध्यक्ष रणवीर यादव, सछास के निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज यादव, हरिओम यादव, जितेश यादव, ब्रीजानंद यादव, धीरेंद्र यादव, हरिकेवल यादव, इमरान खान, सूरज कुशवाहा, सैफअली आदि मौजूद रहे।