सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण पर चुप्पी साधने वाले लेखपाल हुए निलंबित
जनसंदेश न्यूज
मड़िहान/मीरजापुर। मड़िहान तहसील क्षेत्र के दीपनगर सिरसी संपर्क मार्ग पर विद्युत उपकेंद्र के सामने सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण पर चुप्पी साधने वाले लेखपाल को एसडीएम शिवप्रसाद ने निलंबित कर दिया।
गुरुवार दोपहर तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। पटेहरा कला राजस्व ग्राम के आराजी नम्बर 886 मि में एक बीघा बारह विश्वा जमीन ग्राम सभा की मुख्य सड़क पर है। जिस पर आने वाले त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत की राजनीति हावी होने के चलते लोग अपनी अपनी गोटी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कराकर लाल करना चाहते हैं। जिसके विरुद्ध वर्ष 2018 में निवर्तमान तहसीलदार द्वारा उक्त नम्बर में 20 अतिक्रमण कर्ताओ व वर्तमान ग्राम प्रधान के विरुद्ध बेदखली का आदेश भी 2019 में होकर तहसील मड़िहान में फाइलों की ढेर में लंबित पड़ा है।
उक्त प्रकरण में मंगलवार की देर रात 10 बजे अतिक्रमण के फोनिक सूचना पर तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय व थानाध्यक्ष मड़िहान राजकुमार सिंह, चौकी प्रभारी धर्म नारायन भार्गव को स्थल पर जाकर ढलते मकान को रूकवाना पड़ा था। तहसीलदार मड़िहान ओमप्रकाश पांडेय द्वारा बताया गया कि स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है। अतिक्रमण कर्ताओं के निर्माण को रोके जाने हेतु चौकी पटेहरा को बता दिया गया है। रविवार को पटेहरा कला के सभी वेश कीमती जमीनों का सीमांकन होगा और बेदखली भी कराई जाएगी।
अतिक्रमण में लिप्त सभी दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी शिवप्रसाद ने बताया कि सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण की सूचना लेखपाल द्वारा मुझे नहीं दिया गया और भूमाफिया सरकारी जमीन पर भवन बनवाकर रात में छत ढाल रहे थे कि उसी समय मुझे जानकारी हुई तो तत्काल भवन के कार्य को रुकवाया गया तथा लेखपाल द्वारा सूचना न देने पर दोषी मानते हुये निलंबित कर दिया गया। रविवार को पुनः राजस्व विभाग की टीम जाकर सभी सरकारी जमीनों की पैमाईश करेगी तथा अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस भेजकर भवन भी गिराया जायेगा।