सपा जिलाध्यक्ष ने किया एलान, मेरे परिवार को कोई सदस्य नहीं लड़ेगा का चुनाव
मतदाता सूची में नाम जोड़वाने में लग जाएं पार्टी के कार्यकर्ता-विकास यादव
जनसन्देश न्यूज़
भदोही। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बाल विद्या विकास यादव ने कहा कि पार्टी की तरफ से सदस्यता फार्म मिल गया है। बूथ व सेक्टर स्तर पर अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया जाएगा।
उक्त बातें श्री यादव बुधवार को नगर के अजीमुल्लाह चौराहे पर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को ठीक करने के लिए एक अक्टूबर से प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में जिनके परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में छूट गया है या फिर वह 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए हों। उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं।
श्री यादव ने कहा कि इसके लिए बीएलओ लगाएं गए हैं। जो घर-घर जाकर इसे पूरा करेंगे। अगर किसी को अपने बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर पता नहीं है तो वह राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपने पंचायत अथवा वार्ड के बीएलओ का नाम व मोबाइल पता कर सकते हैं। अगर बीएलओ ठीक से काम नहीं कर रहा है या फिर उससे कोई शिकायत है तो प्रशासन से उसकी शिकायत कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए वह कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही उनके परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव लड़ेगा। पार्टी जिसको भी चुनाव लड़ाएंगी उसका भरपूर सहयोग और समर्थन करते हुए जीताया जाएगा। इस मौके पर पार्टी के जिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति व धर्मेन्द्र मिश्र पप्पू मौजूद रहे।