सावधान! जिले में घूम रहे फर्जी बिजली कर्मी, कनेक्शन काटने के नाम पर अवैध वसूली, एसडीओ की भूमिका संदिग्ध
विद्युत मजदूर पंचायत संगठन के जिला मंत्री ने विभाग से की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
फर्जी बिजलीकर्मी गैंग पर हो मुकदमा दर्ज: अरविंद कुशवाहा
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। फर्जी बिजलीकर्मी बनकर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करने वाले गैंग के खिलाफ विद्युत मजदूर पंचायत संगठन की अधीक्षण अभियंता से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।
जिला मंत्री अरविंद कुशवाहा ने बताया कि शहर में विद्युत विच्छेदन के नाम पर कुछ लोग फर्जी बिजलीकर्मी बनकर उपभोक्ताओं को डरा धमकाकर तथा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलने में लगे हुए है। यह गैंग फर्जी विभागीय चेकिंग रिपोर्ट छपवाकर अपने साथ लेकर लोगों को गुमराह करने में लगे हुए है। उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर अधीक्षण अभियंता विजयराज सिंह को विगत तीन सितंबर को संगठन के माध्यम से अवगत कराया था।
अधीक्षण अभियंता ने सहायक अभियंता शिवम राय को पत्र जारी कर निर्देशित किया कि शहर में किसी प्राइवेट व्यक्तियों के गैंग को विभाग ने अधिकृत नहीं किया है। ऐसे गैंग को पकड़कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। लेकिन शिवम राय ने उन व्यक्तियों के ऊपर आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया। अरविंद कुशवाहा ने बताया कि अभी भी शहर में यह फर्जी गैंग संचालित है और वह अवैध वसूली करने में लगा हुआ है।
आरोप लगाया कि इस फर्जी गैंग के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने को लेकर एसडीओ की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जिला मंत्री ने शहर के उपभोक्ताओं से अपील किया कि अगर ऐसे फर्जी व्यक्ति आपके घर बिजली चेकिंग के नाम पर जाए तो उन व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले करें। जिला मंत्री ने अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय से मांग किया कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर ठोस कार्रवाई करें अन्यथा संगठन विभाग की छवि को बचाने के लिए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगा।