साथियों से संग तालाब में नहा रहा युवक डूबा, मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत समदवा टकटैया गांव में बुधवार की दोपहर 12 बजे कुछ बालक तालाब में नहाने के लिए कूद गए। कूदने वाले बालकों में एक ऊपर ही नहीं आया। जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य उसके साथियों ने शोर मचाया तो गांव के लोग जुट गए। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों द्वारा खोजबीन करना प्रारंभ कर दिया गया। जिससे खोजबीन में वह मिला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार समदवा टकटैया गांव के अब्दुल हमीद का 10 वर्षीय पुत्र शाहिद बुधवार दोपहर घर से कुछ दूर स्थित तालाब में गांव के बच्चे स्नान करने गए थे। इन्हीं बच्चों के साथ शाहिद भी चला गया था। शाहिद के साथी नहानें उतरे तो वह भी पानी में कूद गया, लेकिन वह पानी के ऊपर नहीं आया।
उसके डूबने की सूचना घर परिजनों ने मौके पर पहुंचे पिता बदहवास हालत में तालाब किनारे पहुंच गए। गांव के लोग भी जुट गए। उसकी तलाश हुई तो वह मिल गया, लेकिन उसकी सांस थम चुकी थी। जिस सूचना पर सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बालक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। वहीं बालक के शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में सियापा छा गया।