रात में प्रेमी-प्रेमिका को एक साथ देख आगबबूला हुए परिजन, युवक को बांधकर पीटा, गर्म पानी डाला, हुई मौत

मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ



जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के घर वालों ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसे रस्सी से बांध कर ना सिर्फ बुरी तरह पीटा, बल्कि उसके ऊपर गर्म पानी भी डाल दिया। प्रेमिका के परिजनों की अमानवीयता से युवक मरने की हालत में पहुंच गया। तब जाकर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने प्रेमी को गंभीर हालत में जिला अस्पतला भेजवाया, जहां ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। 


सूचना के मुताबिक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता गांव निवासी मनीष राम (22) पुत्र रामलखन का लॉकडाउन के बाद गाजियाबाद से वापस घर आया था। जहां गांव में ही उसका एक युवती के साथ प्रेम-प्रंसग चल रहा था। मंगलवार रात 12 बजे वो अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। प्रेमी-प्रेमिका साथ में थे। आहट होने पर परिजनों को इसकी जानकारी हो गई और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया।


जिसके उन्होंने युवक की रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई। यहीं नहीं उसके ऊपर गरम पानी भी डाला गया। जब वो मरणासन्न हालत में पहुंच गया तो फोन कर 100 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर हालत में उसे लेकर जिला अस्पताल जा रही थी कि उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में बूढ़नपुर सीओ शीतला प्रसाद, ने बताया कि अभी परिजनों की तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल प्रेमिका के परिवार के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार