प्यास लगने पर दुकान पर जा रही थी महिला, ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत
जनसंदेश न्यूज
इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के चकिया रोड़ पर स्थित नईबाजार चौमुहानी पर बुधवार को ट्रक से दबकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपने बेटे के मित्र के साथ मोटर साइकिल से अहरौरा बाजार करने के लिए आई हुई थी। जहां से सामान लेकर घर के लिए जा रही थी। वहीं पानी पीने के लिए मीठा के दुकान पर जाते समय चकिया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतका लालती देबी पत्नी जवाहिर प्रसाद उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम भोकरोदे, थाना जमालपुर की है। जिसे दो बेटे हैं, बड़ा बेटा फौज में है, दूसरा भी बेटा भाई के पास गया हुआ है। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।