पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने, जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल 

पुलिस ने मारपीट में चार लोगों को किया गिरफ्तार

जनसंदेश न्यूज़
नन्दगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के धरवाँ गांव में रविवार के सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज के साथ जमकर लाठी डंडा चला। जिसमें दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गए। इसमें चम्पा देवी नामक महिला को गंभीर चोट आयी है। घायलों का स्थानीय नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने चम्पा देवी को गम्भीर चोट के कारण गाजीपुर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार करके मारपीट की धाराओं में जेल भेज दिया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह चम्पा देवी अपने खेत में घास काटने जा रही थी कि रास्ते में दूसरे पक्ष के लोग घेरकर मारने पीटने लगे। शोर सुनकर चम्पा देवी के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। दोनों पक्षों में गाली गलौज के साथ  लाठी डंडा चलने लगा। एक पक्ष से चम्पा देवी, प्रमिला देवी, शारदा देवी,  प्रेमलाल, विवेक बिन्द व दूसरे पक्ष से वकील बिन्द घायल हो गए। थाना में एक पक्ष से चम्पा देवी ने संतोष विन्द, सुखसागर बिन्द, वकील विन्द, कमलेश विन्द के खिलाफ तो दूसरे पक्ष से संतोष विन्द ने छोटेलाल विन्द, प्रेमलाल विन्द चम्पादेवी तथा अभिषेक के खिलाफ तहरीर दिया हैं। पुलिस ने दोनो पक्षों से चार लोग छोटेलाल , प्रेमलाल, संतोष तथा वकील को मारपीट की धाराओं में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार