पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शहाबगंज थाने का टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार

मिर्जापुर, भदोही व मऊ जनपद में भी दर्ज है एक दर्जन से अधिक मुकदमें




जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों के विरूद्ध अभियान में शहाबगंज पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय, एस आई आनंद प्रजापति हेड कॉन्स्टेबल श्यामानंद यादव, कॉन्स्टेबल राजीव कुमार क्षेत्र में सुबह 8 बजे के करीब गश्त पर निकले थे। इसी बीच मुखबीर द्वारा बताया गया कि एक शातिर अपराधी जो क्षेत्र का निवासी है और स्थानीय थाने का टॉप-10 अपराधी भी है, जिसके पास अवैध असलहा है। वह भोड़सर गाँव की तरफ थोड़ी देर में आने वाला है। 


सूचना मिलते थाना प्रभारी सक्रिय हो गए तभी एक संदिग्ध व्यक्ति भोड़सर गाँव के तिराहे पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह व्यक्ति भागने की कोशिश की, लेकिन पहले से ही सक्रिय पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने नाम व पता पूछे जाने पर अपना नाम राजेश सोनकर पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल निवासी भुसीकृतपुरवां थाना शहाबगंज बताया जो थाने का टॉपटेन अपराधी था। पकड़े गये अभियुक्त की तलाशी से एक तमंचा 12 बोर व 1 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। 


गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस थाने ले आयी और आवश्यक कार्यवाही में लग गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाने के अलावा, मऊ, मिर्जापुर व भदोही में भी कई अभियोग पंजीकृत है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ. स.46/20 धारा 3/25ए एक्ट के तहत थाना शहाबगंज में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार