पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ गैंगस्टर अभियुक्त, मचा हड़कंप, गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी

फरार अभियुक्त के तीन साथियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। औधोगिक क्षेत्र थाने से एक शातिर अपराधी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। जिससे हड़कंप मच गया। फरार शातिर की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश देने में जुटी हुई है। 


औद्योगिक क्षेत्र स्थित बेलवट गांव के रहने वाले एक शातिर अपराधी चोरी समेत कई कई अन्य मामले में जेल की सजा काट चुका है। बीते कुछ माह पूर्व ही वह जमानत पर जेल से रिहा होकर बाहर आया हुआ है। पुलिस उसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसकी तलाश करने में जुटी हुई थी। शनिवार को पुलिस ने जरिए मुखबिर की सटीक सूचना पर उसे गिरफ्तार कर आद्यौगिक क्षेत्र थाने पर लेकर चली आई और उसे लॉकअप में बंद कर दिया। 


बताया जाता है कि पुलिस कागजी कोरम को पूरा करने की तैयारी में जुट गई। तभी वह शातिर अपराधी शौचालय के बहाने आद्यौगिक क्षेत्र थाने की लापरवाह पुलिस को गैंगेस्टर का आरोपी चकमा देकर मौके से फरार हो गया। जिससे वहां पर भारी हड़कंप मच गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। 
पुलिस ने उसके तीन से चार साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। जबकि आद्यौगिक क्षेत्र थाने से फरार शातिर की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश देने जुटी हुई है। इस संबंध में करछना क्षेत्राधिकारी नृपेन्द्र ने बताया कि शातिर अपराधी दीपक की तलाश जारी है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार