प्रधान समर्थक की हत्या, प्रधान पर जानलेवा हमला, जैसे अपराधों में शामिल दो शातिर गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। पुलिस ने लूट-हत्या में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बरेसर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस रात्रि क्षेत्र में भ्रमण कर रहीं थी। सूचना मिली की एक बाइक पर सवार दो लोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए जहुराबाद से अलावलपुर चट्टी के तरफ आ रहे हैं। पुलिस घेराबंदी कर इतजार कर रहीं थी कि एक बाइक पर दो युवकों को आता देख रुकने का इशारा किया गया। बाइक सवार गाड़ी घुमाकर भागने के प्रयास में गिर गए। पुलिस ने गिरफ्तार कर जामा तलाशी व पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अभिषेक यादव उर्फ मंगला यादव पुत्र हरिकिशुन निवासी राजापुर कला थाना कासिमाबाद निखिल यादव उर्फ शेरु यादव पुत्र गोकुल यादव निवासी प्रभुपुर थाना बरेसर बताया।
पुलिस की पूछताछ में बताया कि हम लोग अवैध गांजा की तस्करी के साथ हत्या का प्रयास के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। न्यायपुर प्रधान पर जानलेवा हमला किया था जो वह बच गया। हेतिमपुर प्रधान के समर्थक गंगा शर्मा का उस्तरे से गलां रेत कर हत्या की थी। आज भी कटया निवासी सन्त लाल की हत्या करने जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तलाशी के दौरान एक अदद रिवाल्वर एक कारतूस एक पिस्टल दो अदद कारतूस के साथ चोरी की बाइक के साथ अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ बरेसर संजय कुमार, जितेन्द्र उपाध्याय, अवधेश सिंह, यशवंत सिंह, दुर्गेश खरवार, ज्ञान सिंह प्रजापति, अभिषेक यादव, खुशबू पाठक मौजूद रहे।