प्रधान के कनपटी पर बंदूक सटाकर बदमाशों ने मारी ताबड़तोड़ गोली, मौत, मचा हड़कंप, प्रभारी निरीक्षक सहित तीन निलंबित
जनसंदेश न्यूज़
सुईथाकलां/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गलगला शहीद बाजार में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने क्षेत्र के अमारी ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी होते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लखनऊ बलिया राजमार्ग जाम कर दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री दूबे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जाम को खत्म कराने की कोशिश की। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
देर रात पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक के बेटे की नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने पाँच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मौके से चार लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।
गौरतलब हो कि क्षेत्र के अमारी गांव के ग्राम प्रधान बसन्त लाल विन्द गुरुवार की देर शाम गलगला शहीद बाजार स्थित अपने डिस्पेंसरी पर गांव के ही रामतीर्थ शर्मा के साथ बैठे हुए थे कि तभी बाइक सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचकर प्रधान की कनपटी पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी, जिससे मौके पर ही ग्राम प्रधान ने दम तोड़ दिया। इधर डरा सहमा रामतीर्थ गांव भाग कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर एकत्र हुए परिजन व ग्रामीण लाश को क्लीनिक मे बन्द कर सड़क जाम कर दिया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
इधर परिजन गवई रंजिश को घटना का कारण बताया तथा मृतक के बेटे के नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले ली। पुलिस अधीक्षक राजकरन अय्यर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय, हल्का प्रभारी सुधीर मिश्रा और बीट आरक्षी राज साहनी को निलंबित कर मामले के खुलासे के लिए एडिशनल एसपी डाक्टर संजय कुमार की निगरानी में एक टीम गठित कर दी।